
आगरा से ब्रैकिग न्यूज नकली दबा का फैक्ट्री का भंडाफोड़।
अल्प्राजोलम और पेरासिटामोल सहित करोड़ो रुपये की नकली दवाई बरामद दवा माफिया सहित 10 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया।
थाना सिकंदरा और एंटी नारकोटिक्स टीम ने छापा मारकर की कारवाई।
बेसमेंट में नकली दवाईयां बनाई जा रही थी, बरामद नकली दवाओं की कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।
मौके से पुलिस ने कई मशीन भी बरामद की दवा माफिया विजय गोयल सहित 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है।