बिहारबेतिया

भीष्म साहनी- अध्यक्ष आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति) में बैठक आहूत की गई।

बिहार विधान परिषद की आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति की आज दिनांक 24-10-2024 को समय 12:00 बजे मध्यहान में विस्तारित भवन पटना में मेरे अध्यक्षता (भीष्म साहनी- अध्यक्ष आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति) में बैठक आहूत की गई।

बेतिया: बिहार: से सम्पादक अहमद रजा खान कि रिपोर्ट

बिहार विधान परिषद की आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति की आज दिनांक 24-10-2024 को समय 12:00 बजे मध्यहान में विस्तारित भवन पटना में मेरे अध्यक्षता (भीष्म साहनी- अध्यक्ष आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति) में बैठक आहूत की गई। बैठक में कमिटी के माननीय सदस्य श्री तरुण कुमार एवं श्री सौरभ कुमार, श्री दीपक कुमार सिंह- अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार, श्री संतोष कुमार मल्ल – प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग, श्री आजीव वत्सराज -संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्री मनोज रमन – अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग, श्री पंकज पटेल- भू-अर्जन जल संसाधन विभाग, श्री विपिन कुमार – कार्यपालक अभियंता बागमती/ रुन्नीसैदपुर , श्री अरविंद कुमार – अवर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्री प्रदीप कुमार प्रभाकर- प्रशाखा पदाधिकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना की उपस्थिति रही। बैठक में पुनर्वास हेतु महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बिहार राज्य में आपदा प्रभावित कुल कितने परिवारों को लाभ दिया जा चुका है एवं कितने आवेदन पत्रों पर अनुग्रह अनुदान राशि लंबित का प्रतिवेदन की मांग की गई, एवं लंबित मामलों का यथा शीघ्र निष्पादन कर अवगत कराने को कहा गया। कटाव से विस्थापित कुल कितने परिवारों को पुनर्वास कराया गया है एवं जिनको लाभ नही मिल पाया है, आवश्यक प्रक्रिया कर पुनर्वास कराया जाय। भूमिहीन परिवारों को यथा शीघ्र पट्टा उपलब्ध कराने एवं अवगत कराने को संसूचित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!