Mahavikas Aghari Vs Mahayuti: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों (Maharashtra Elections) को लेकर हर दल जीत का दावा कर रहा है. विरोधियों को पटखनी देने के लिए व्यूह रचना की जा रही है. उधर टिकट बंटवारे का दौर भी आखिरी चरण में पहुंच गया है. टिकट पाने के लिए पालाबदल समेत अन्य पैंतरे आजमाए जा रहे हैं. इस बीच वीकेंड पर कांग्रेस ने शनिवार की सुबह 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करके अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट दिया है. इसे ही कुछ सीटों पर कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.
किसको कहां से मौका?
पार्टी ने ये टिकट उस वक्त जारी की है, जब खबरें आ रही थीं कि राहुल गांधी महाराष्ट्र की चंद प्रमुख सीटों पर एनसीपी (शरद पवार) और ‘उद्धव सेना’ के दावे से नाराज हैं. ऐसी खबरों के बीच कांग्रेस ने वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई.
85-85-85 का फार्मूला
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सीईसी की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा था कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) एकजुट है और सीट के तालमेल को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा. पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी होने की संभावना है. इससे पहले कांग्रेस ने कल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 48 कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी.
इसके तहत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
उद्धव सेना का दांव
शिवसेना यूबीटी का समीकरण चुनावी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी.दूसरी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. प्रदेश की विपक्षी महागठबंधन महाविकास अघाड़ी में मौजूद कांग्रेस, राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पार्टियों में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. इसके बाद से पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के ऐलान का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) ने अपने 15 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तडवी, जलगांव शहर से जयश्री महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन जायसवाल, हिंगोली से रूपाली पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे, देववली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्ण से धनंजय बोडारे, श्रीगोंदा से अनुराधा नागवाड़े, शिवडी सीट से अजय चौधरी, भयखला से मनोज जामसुतकर, कणकवली से संदेश पारकर और वडाला से श्रद्धा जाधव को मैदान में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने 23 अक्टूबर को अपने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी.
शिवसेना (यूबीटी) ने अब तक अपने 80 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी को अब बस 5 सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं. सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) से मिलकर बने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय किया. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार सत्ता में है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंग.