
*वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी: -*
पंचायती अखाड़ा टी.ओ.पी. में प्रतिनयुक्त सिपाही-13/ भगवान दास के द्वारा खनन माफियाओं को अवैध खनन एवं परिवहन में सहयोग करने की सूचना प्राप्त होने पर, सिपाही-13/ भगवान दास को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही के प्रारंभ की गई है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज