
Moradabad: रेलवे फाटक के पास मिला वाराणसी के युवक का शव, पिकअप की टक्कर से फर्मकर्मी की मौतअगवानपुर के हरथला मऊ रेलवे फाटक पर वाराणसी निवासी तस्लीम आरिफ का शव मिला, जो लुधियाना काम के लिए जा रहा था। तस्लीम जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था जबकि उसका साथी एसी कोच में था। पुलिस ने पहचान कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।अगवानपुर के हरथला मऊ रेलवे फाटक के पास शनिवार को वाराणसी निवासी तस्लीम आरिफ का शव पड़ा मिला। वह जम्मूतवी की जनरल बोगी में सवार था, जबकि उसका साथी एसी कोच में बैठा था। दोनों लुधियाना में काम करने जा रहे थे। वाराणसी जनपद के भेलपुर थाना क्षेत्र के इंताजनगर बजरहेड़ा निवासी तस्लीम आरिफ साड़ी की फेरी लगाता था।
परिवार में पत्नी तबस्सुम और तीन बच्चे मोहम्मद मुशरिक, जुफी व उजमा हैं। मृतक के भाई वसीम रियाज ने बताया कि उनके एक परिचित का लुधियाना में कारोबार है। उसके पास काम करने के लिए उसका भाई जा रहा था। शुक्रवार को दोनों लोग बेगमपुरा से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए।शनिवार की सुबह करीब 7 बजे कीमैन पटरियों की देखरेख करता हुआ मऊ रेलवे फाटक पर आ गया। यहां उसने देखा एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पिकअप की टक्कर से फर्मकर्मी की मौत
कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पंडित नगला बाइपास पर पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार फर्मकर्मी खेमपाल (55) की मौत हो गई। हादसे के समय वह वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। मैनाठेर थाना क्षेत्र के आजमवाली मिलक निवासी खेमपाल कटघर क्षेत्र में पीतल फर्म में नौकरी करते थे।शुक्रवार शाम खेमपाल फर्म से घर लौट रहे थे। कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नगला चौकी के पास पिकअप वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में खेमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद