झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में गठित झांसी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पिछले कई महीनों से झांसी और कानपुर पुलिस को चकमा दे रहे हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर लिया। हरेंद्र मसीह पर एक लाख रुपए का उत्तर प्रदेश पुलिस कि ओर से इनाम घोषित था। क्रिस्टियन हॉस्पिटल और सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक हजार करोड़ कीमत से अधिक की हेराफेरी करने के मामले में झांसी और कानपुर से फरार चल रहे एक लाख रुपए के इनामिया हरेंद्र मसीह को आज तड़के झांसी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीनों को कानपुर और झांसी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक हजार करोड़ से अधिक का घोटाला करने वाले क्रिश्चियन हॉस्पिटल संस्था के कथित अध्यक्ष हरेंद्र मसीह को आज तड़के नवाबाद ओर सर्व लांस टीम ने दबोच लिया। हरेंद्र मसीह को ले जाकर पूछताछ की जा रही है। हरेंद्र मसीह ओर उसके साथियों पर कानपुर झांसी में सरकारी जमीनों को बेचने का आरोप है। इस प्रकरण में कानपुर पुलिस पूर्व में इस घोटाले में शामिल कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष को जेल भेज चुकी है। हरेंद्र मसीह झांसी ओर कानपुर पुलिस को काफी समय से चकमा दे रहा था। आज पुलिस ने उसे घर के पास से ही झाड़ियों से दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस इसके अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है। हरेंद्र मसीह की गिरफ्तारी की सूचना पाकर कानपुर पुलिस टीम झांसी के लिए रवाना हो गई है। इधर आपको बता दे कि कानपुर पुलिस तीन दिन पूर्व ही इसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की थी। वही झांसी पुलिस ने भी इस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। पुलिस टीम अभी पूछताछ कर रही है।
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी