A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

गरियाबंद में जिला स्तरीय गिरी गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन मगधा यादव समाज के द्वारा l

गरियाबंद में जिला स्तरीय गिरी गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन मगधा यादव समाज के द्वारा l

रिर्पोट – ईश्वर सिंह यादव

गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दाबरीगुडा़ के पवित्र भूमि में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर मगधा यादव समाज के चारगढ़ से हजारों की संख्या में यादव बंधुओं का आगमन हुआ अतिथियों बंधुओं का हर्षोल्लास के साथ समाज के बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया,सभी अतिथियों ने भगवान श्री गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। गाय की गोबर से पर्वत बनाया गया था जिसमें फूल चावल चढ़ाकर गिरी गोवर्धन पर्वत का परिक्रमा किया l

पौराणिक कथाओं के मुताबिक,द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों की रक्षा की थी। कथा के अनुसार इंद्र को यह अहंकार था कि वह देवराज हैं,ऐसे में भगवान कृष्ण ने इंद्र की पूजा को रोककर गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई। जब उन्होंने देखा कि ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा बंद कर दी है और गोवर्धन पर्वत की पूजा करने लगे हैं, तो वह क्रोधित हो गए। इंद्र ने बदला ने के लिए ब्रज क्षेत्र में घनघोर बारिश शुरू कर दी। बारिश इतनी तेज थी कि गांव के लोग और उनके घर-खेत पानी में डूबने लगे। तभी बृजवासियों की रक्षा के लिए भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाया था सात दिन तक भगवान ने गोवर्धन पर्वत को उठा लिया और सभी बृजवासियों वासियों को सुरक्षित रखा। जब देवराज इंद्र को अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उन्होंने कृष्ण से माफ़ी मांगी। तभी से हर साल कार्तिक महीने की प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। आपको बता दें आज भी गोवर्धन पर्वत की पूजा और परिक्रमा के लिए लोग आते हैं। इस कार्यक्रम में जिला स्तर से मगधा यादव समाज के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए l इस कार्यक्रम में सिर्फ जिले के नहीं बल्कि चारगढ से अतिथियों का आगमन हुआ था गरियाबंद, नवरंगपुर, नुआपड़ा, कालाहांडी, के अतिथि भी भारी संख्या में पहुंचे , इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित एक समाज के हित में कार्य करने वाली महिला सदैव समाज कल्याण में जुड़कर काम करने वाली खरियार नुआपड़ा से ममता मंजूरी थप्पा ने समाज कल्याण कैसे होगी किस प्रकार बच्चों को संस्कार दी जानी चाहिए बहुत ही कम समय में और कम शब्दों में अपना मुखारविंद से लोगों संदेश देते हुए कहा कि संस्कार तब से दी जानी चाहिए जब बच्चा मां के गर्भ में पलती रहती हैं जब 2 महीने हो जाते हैं तब से मां और बाप अच्छे संस्कार और व्यवहार करने चाहिए तब जो है बच्चे मां और बाप का जिस प्रकार गुण होंगें उनके अनुरूप बच्चे के भी गुण होंगें मां के गर्भ में जब बच्चा पलता है तब अच्छे अच्छे किताबें और पुराणों का पठन करना चाहिए इस प्रकार बहुत कम समय में बहुत कुछ समाज के बंधुओं को ज्ञान का संदेश दी इस प्रकार से कई प्रवक्ता अपने अपने विचार से बहुत कुछ समाज के हित के लिए समाज के उत्थान के लिए संदेश देकर प्रेरित किया ज्ञान का मार्ग दिखाया l विशेष अतिथि के रूप में समाज के राज्य महासचिव श्री मनोज यादव की विशेष उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम में यादव समाज के अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं का अतिथियों के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l दाबरीगुड़ा के पावन भूमि पर गोवर्धन पूजा का अयोजन हुआ बहुत सौभाग्य की बात है दाबरीगुडा के समस्त बंधुओं ने पूरे तन मन धन से सेवा कर अतिथियों का आगमन पर स्वागत किया और सहयोग का योगदान दिया l इस कार्यक्रम में ग्राम के समस्त ग्रामवासी एवं ब्लॉक स्तर के समाज पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी एवं प्रांत स्तर के पदाधिकारियों का बहुत योगदान रहा l


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!