कौशिक नाग-कोलकाता आईआईएम कलकत्ता में हुआ 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, जानें कितना रहा औसत पैकेज आईआईएम कलकत्ता में ग्रीष्मकालीन यानि समर प्लेसमेंट खत्म हो चुके हैं, बता दें कि इस संस्थान से अपने एमबीए के 61वें बैच में 100 प्रतिशत का प्लेसमेंट पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईएम कलकत्ता में इस साल का औसतन पैकेज करीब 2 लाख रुपए प्रति माह का रहा है. भारतीय कंपनियों में से सबसे अधिक मासिक वेतन 3.67 लाख रुपया रहा वहीं इंटरनेशनल कंपनियों में आंकड़ा 6.75 लाख प्रति माह का रहा. आईआईएम कलकत्ता के इस समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 475 बच्चे शामिल हुए थे. यह प्लेसमेंट ड्राइव कुल एक हफ्ते तक चला और 25 अक्टूबर को समाप्त हो गया. आईआईएम कलकत्ता की प्लेसमेंट अध्यक्ष प्रोफेसर ऋतु ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये कहा कि “समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में फिर से इस कंपटीटीव दौर में एक बेहद ही खास प्रदर्शन किया है.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि “विश्व स्तर पर विश्व स्तर पर नौकरियों में पोस्टिंग कम की जा रही है, ऐसा में हमें अपने छात्रों पर काफी ज्यादा गर्व है.”
2,508