
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 5 नवंबर 2024 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में राज्योत्सव के मुख्य अतिथि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। श्री कौशिक जी ने कहा कि हमारा सुंदर छत्तीसगढ़ वैभव की ओर बढ़ रहा है इसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि आज आनंद, उत्साह एवं उमंग का दिन है हमारा नौजवान छत्तीसगढ़ 24 वर्ष पूर्ण कर 25 में वर्ष में प्रवेश किया है छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि श्री वाजपेयी ने प्रदेश वासियों के सपने को साकार किया है।
श्री कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों के बारे में बताया श्री कौशिक जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यभार संभालते ही किसानो का बकाया बोनस राशि और प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की उन्होंने जिले के सौंदर्य, यहां के सुगंधित चावल, औषधि जड़ीबूटी, पर्यटन जिले के रूप में विकसित करने कहा
श्री कौशिक जी ने जीपीएम इको टूरिज्म की वेबसाइट को भी लॉन्च किया कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वागत भाषण दिया मैडम ने जिले की भौगोलिक संरचना, वन संपदा, पर्यटन, नदियों के उद्गम स्थल को और भी विकसित करने को कहा
राज्योत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ सुआ, कर्मा, शैला आदि लोक नृत्य एवं लोकगीत की शानदार प्रस्तुति प्रसिद्ध छालीवुड गायक भागवत कश्यप एवं गायिका कंचन जोशी ने दी
मुख्य अतिथि द्वारा क्रिकेट मैच, एकता दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टालों में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया राज्योत्सव में फ्रूट जोन और बच्चोंका मेला का दृश्य मनोहर था
समारोह में पूर्व सांसद लखन लाल साहू, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बेक, एसडीएम मरवाही ॠचा चंद्राकर, श्री बृजपाल राठौर, कन्हैया राठौर, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी गण, मीडिया प्रतिनिधि और जिलेवासी उपस्थित थे