ा लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन सूर्य भगवान के अस्ताचलगामी में अर्घ देकर छट पूजा-अर्चना का समापन हुआ। पुलिस जिला नवगछिया के सभी गंगा घाटों पर प्रशासन की पूरी निगरानी बरती जा रही थी ।बिहपुर के थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित अंचलाधिकारी लव कुश कुमार अपने क्षेत्र में घूम कर सभी जगह सर्वेक्षण कर रहे थे । कल चौथे दिन सूर्य भगवान के उदय मांन स्वरूप का पूजा कर छट पूजा का समापन होगा।
2,505 Less than a minute