A2Z सभी खबर सभी जिले की

झांसी मै दंवगो का कहर राह चलते व्यक्ति को पिटने का विडियो वायरल

झांसी

चलते एक युवक के साथ हुई लूटपाट
एंकर: मामला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय चौकी के शिवाजी नगर राजपूत कॉलोनी का है जहां पर रहने वाले मनीष कुशवाहाs/o मंटू कुशवाहा झांसी इवेंट में काम करता है जिसकी उम्र 21 वर्ष है हर रोज की तरह वह अपने काम से 19000 की नगदी लेकर हाईडल कॉलोनी से लौट रहा था तभी शिवाजी नगर स्थित लेबर चौराहा से चार युवक ने पीछा करना शुरू कर दिया और जबरन रोकने की कोशिश भी की बदमाशों की एक न सुनते हुए मनीष अपने घर तरफ बढ़ने लगा सीसीटीवी फुटेज में आप साफ तरीके से देख पा रहे होंगे कि किस तरह चारों युवक मनीष पर हावी हुए और 19000 रुपए की नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए जिसमें से एक युवक को पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर वह ग्राम स्किल का बताया गया जब उस युवक को लेकर बुंदेलखंड चौकी पहुंचे तो वहां पीड़ित को ही डरा धमका कर घर भगा दिया

प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!