A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सिंगरौली जिले में एक करोड़ से ज्यादा के घोटाले के आरोपी समिति प्रबंधक को बरका पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली जिले में एक करोड़ से ज्यादा के घोटाले के आरोपी समिति प्रबंधक को बरका पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता दीपचंद्र साकेत
11 नवंबर 2024 दिन सोमवार

सिंगरौली। सरई थाना के बरका चौकी अंतर्गत एक करोड़ से ज्यादा के घोटाले की आरोपी समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अब न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इसके अलावा मामले में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी ने 2023-24 में धान खरीदी के दौरान सरकारी राशि में गवन किया था और लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है

सिंगरौली जिले में इस घोटाले के उजागर होने के बाद विभागीय जांच शुरू की गई है और सरकारी धान के गवन की कड़ी जांच की जाएगी पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अगर इस मामले में अन्य लोग भी संलिप्त पाए गए तो उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

*_इस कार्रवाई में पुलिस दल के सदस्य उप निरीक्षक सूरज सिंह उपनिरीक्षक एस के सोनवानी आरक्षक मनीष ठाकुर और जितेंद्र अहिरवार की अहम भूमिका रही पुलिस का कहना है कि घोटाले के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छपीमारी की जा रही है और मामले की जांच पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से की जाएगी_*

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!