A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में नौकरानी ने उड़ाए 5 लाख केआभूषण: पुलिस पूछताछ में कहा- ब्बॉयफ्रेंडको दे दिए गहने, जेल जाने से बचने को जहर खाया

मुरादाबाद में व्यापारी के घर से नौकरानी ने 5 लाखरुपए के गहने चोरी कर लिए। व्यापारी की शिकायतपर पुलिस ने नौकरानी से पूछताछ की तो उसने गहनेचोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस पूछताछमें नौकरानी ने कहा कि उसने गहने चोरी करके अपनेब्वॉयफ्रेंड को दे दिए हैं और वो गहने लेकर शहर से बाहरचला गया है।

इस बीच नौकरानी और उसकी मां ने पुलिस औरव्यापारी को यकीन दिलाया कि वो 2 दिन के भीतर गहनेवापस लाकर दे देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिसकी हिरासत से छूटते ही नौकरानी ने जहरीला पदार्थखा लिया। उसे 3 दिन तक शहर के निजी अस्पताल मेंएडमिट किया गया। चोरी की ये घटना शहर के मुगलपुराथाना क्षेत्र की है। चोरी का शिकार हुआ व्यापारी अपनीरिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुगलपुरा थाने के चक्कर लगारहा है। वहीं पुलिस इस मामले में नौकरानी के जहरखाने के बाद बैकफुट पर है।

मुगलपुरा थाना क्षेत्र में लाकड़ी वालान निवासी पीतलव्यापारी सैय्यद तारिक हुसैन का कहना है कि चोरीकी ये घटना 6 अक्टूबर की है। जिसकी एफआईआरमुगलपुरा पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं की है। सैय्यदतारिक का कहना है कि 6 अक्टूबर को उनकी भांजीतारिक का कहना है कि 6 अक्टूबर को उनकी भांजीअमन पत्नी मन्नान उनके घर आई थी। उसके साथउसके बच्चों की केयर टेकर भी थी। अमन के बच्चंकी देखभाल करने वाली नौकरानी भी मुरादाबाद केमोहल्ला बरवलान की रहने वाली है।

व्यापारी का कहना है कि घर की अलमारी खुली थी।जिसमें उनकी बहन के करीब 5 लाख रुपए कीमत केगहने रखे थे। नौकरानी ने मौका पाकर ये 10 तोला सोनेके गहने चोरी कर लिए। चोरी का पता चलने पर व्यापारीने अगले दिन 7 अक्टूबर को इस मामले की शिकायतपुलिस से की। पुलिस ने शक के आधार पर नौकरानी सेपूछताछ की।

व्यापारी का कहना है कि पुलिस पूछताछ में नौकरानीने स्वीकार किया कि उसने ही गहने चोरी किए हैं। चोरीकरने के बाद गहने उसने अपने ब्बॉयफ्रेंड को दे दिएहैं। वो गहने लेकर शहर से बाहर भाग गया है। व्यापारीके अनुसार नौकरानी और उसकी मां ने 2 दिन में गहनेवापस लाकर देने का वादा करते हुए रिपोर्ट दर्ज नहींकराने की गुहार लगाई थी। जिसकी वजह से उस समयआरोपी के खिलाफ उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।व्यापारी का कहना है कि 2 दिन में गहने लाकर देने केबजाए प्रलिस से छूटते ही नौकरानी ने जहरीला पदार्थबजाए पलिस से छूटते ही नौकरानी ने जहरीला पदार्थखा लिया। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई है।पुलिस न तो चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर रही औरन ही गहने वापस कराए है।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!