विदिशा – कुरवाईबिकासखंड मै मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नबअंकुर योजना अंतर्गत कुरवाई बिकासखंड मे दो आदर्श ग्राम चयन किये गए है जिनमे स्वास्थ्य स्वरोजगार ओर स्वक्षता तथा नशा मुक्ति हेतु प्रयास कर उन्हें आदर्श ग्राम के रूप मे प्रेरणा स्रोत बनाया जाये बिकासखंड के ग्राम ग्राम जरगुवा था मथुरा पुर आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयनित किये गए है जिसमे बिकासखंड की पाचो नाबंकूर सस्थाएं गतिबिधि करेगी l आजइसी उद्देश्य को लेकर ग्राम जरगुबा मे बैठक आयोजित की गयी जिसमे जन अभियान परिषद की जिला समन बयक पूजा श्रीवास्तव द्वारा ग्राम की महिलाओ को स्वास्थ्य ओर नशा मुक्ति एबं स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया बैठक मे उधयानिकि बिभाग के ब्लाक कोडिनेटर देवराजदांगी जी द्वारा ग्रामीणो को प्रधानमंत्री आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत योजनाओ को बताया जिसमे सूक्ष्म लघु उद्योग लगाने हेतु शासन से मिलने बाली मशीनो को क्रय करने हेतु लोन एबं उस पर मिलने बाली सब्सिडी की जानकारी दी बैठक मे पटवारी हल्के की पटवारी मेडम द्वारा किसान यूनिक आई डी के बारे मे जानकारीदीं सभी पधारे अतिथियों ने ग्राम बिकास समीति जरगुवा ग्राम पंचायत की नरसरी मे पौधरोपण किया बैठक मे ब्लाक समन बयक मेडम सीमा व्यास बिकासखंड की पाचो नबअंकुर संश्थाओ से विनय लोधी मुन्ना लाल जी कुशवाहा जीवन अहिरवार बेजनाथ कुशवाहा सौरभ दांगी एबं राम प्रयास समीति के अध्यक्ष बलवीर प्रजापति तथा ग्राम प्रश्नफुटन समीति जरगुआके अध्यक्ष दीनदयाल जी ग्राम पंचायत सचिब एबं परामर्शदाता संदेश अग्रवाल उपस्थित रहे
2,540