A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

ट्रैफिक पार्क व मानसरोवर झील के सार संभाल के निर्देश दिए:- श्री कोठारी ने!

ट्रैफिक पार्क व मानसरोवर झील के सार संभाल के निर्देश दिए:- श्री कोठारी ने!

*श्रीमान अशोक जी कोठारी विधायक भीलवाड़ा ने पटरी पार क्षेत्र आजाद नगर सेक्टर -Q में शमशान घाट के पास में स्थित ट्रैफिक पार्क को देखकर अधिकारियों की कार्य शैली पर नाराजगी जताई, इतना बड़ा उद्यान इस दयनीय स्थिति में है, यह तुरंत हम सभी का दायित्व है, हम इसको साफ, स्वच्छ बनाएं!*
मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके कहा तथा स्वयं ने अपनी टीम को निर्देश दिए जेसीबी को तुरंत कार्य पर लगावे, यहां की पूर्ण साफ सफाई का कार्य होना चाहिए!
इसी के साथ मानसरोवर झील के पास बबुल व झाड़ियां को भी देखकर तुरंत जेसीबी लगवाई, दोनों ही स्थान पर करीब दो-तीन रोज से जेसीबी चलेगी!
*विधायक श्री कोठारी ने जनता से भी अपील की है, सिर्फ सरकार व अधिकारियों पर ही निर्भर नहीं रहे, अपने स्तर पर कार्यकर्ता व कॉलोनीवासी भी श्रमदान करते हुए साफ सफाई कर पार्कों का सौंदरीकरण में अपना सहयोग प्रदान करें!*
*आप व हम मिलकर भीलवाड़ा नगर को नीट व क्लीन सिटी बनाने का प्रयत्न करें!*
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण जी गूगड, भाजपा युवा नेता बादल सिंह जी किसनावत, दिनेश जी सुथार ,पंकज जी आडवाणी व स्थानीय कार्यकर्ता गण भी उपस्थित थे!

Back to top button
error: Content is protected !!