
महाराष्ट्र मे विधानसभा के चुनाव संपन्न होने साथ चुनाव परिणाम भी आ चुके है। महाराष्ट्र मे महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार सत्ता मे काबिज होने जा रही है। महायुति गठबंधन को जबरदस्त जीत मिलने के बाद अब सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर भी तेज हो गया है। इसके साथ ही राज्य मे विधापसभा के शीतकालीन अधिवेशन को लेकर तैयारी भी तेज हो गई। नागपुर सिविल लाइंस स्थित विधानभवन मे रंग रोगन का काम भी तेजी से हो रहा है। विधानसभा तथा विधान परिषद के सभागार मे विधायकों के बैठने के लिए बैठक व्यवस्था नये सिरे से बनाई जा रही है। इस बार राज्य मे विधानसभा के चुनाव के कारण शीतकालीन सत्र लेट हो सकता है। शीतकालीन सत्र की शुरुआत साधारणतः दिसंबर के पहले सप्ताह मे होता है।अभी नई सरकार का गठन नही हो पाया है । नई सरकार गठन और सरकार मे नये विधायकों के शपथ ग्रहण मे अभी समय लग सकता है। जिस कारण से विधानसभा सत्र शुरू होने मे देर हो सकता है। आमतौर पर विधानसभा सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह मे शुरू होता है । फिलहाल विधानमंडल मे बैठने की व्यवस्था को लेकर काम चल रहा हो।इस बार चुनाव आ जाने के कारण कुछ कार्यो मे देरी हो रही है।