काशी से संगीत ग्राम के जरिये देश के नामी कलाकारों ने शुरू किया युवाओं को बनारस घराने से जोड़ने की अनोखी मुहिम
चन्दौली बनारस ये नगरी देश की सासंकृतिक विरासत के साथ शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपनी एक खास जगह रखती है देश दुनिया को बनारस ने किशन महराज ,बिस्मिल्लाह खान ,गुदई महराज ,राजन साजन मिश्रा ,गिरजा देवी ,सितारा देवी ,गोपी कृष्ण , कण्ठे महराज ऐसी अनगिनत विभूतिया थी पर समय के साथ शास्त्रीय संगीत से जुड़ाव का कम देखा गयाएक समय था जब बनारस घराने के कलाकार पूरी दुनिया की शास्त्रीय संगीत की दुनिया में राज करते थे. इस घराने ने एक से बढ़कर एक कलाकार दिए पर समय के साथ इस घराने से नए कलाकारों का जुड़ाव उस तरह से नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था. वर्तमान में युवा पीढ़ी को शस्त्रीय संगीत से जोड़ने के लिए देश नामी संगीत की हस्तिया काशी से संगीत ग्राम के जरिये युवा पीढ़ी को जोड़ रही है. ताकि बनारस घराने का सूरज हमेशा चमकता रहे.बनारस ये नगरी देश की सासंकृतिक विरासत के साथ शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपनी एक खास जगह रखती है. देश दुनिया को बनारस ने किशन महराज ,बिस्मिल्लाह खान ,गुदई महराज ,राजन साजन मिश्रा ,गिरजा देवी ,सितारा देवी ,गोपी कृष्ण , कण्ठे महराज ऐसी अनगिनत विभूतिया थी पर समय के साथ शास्त्रीय संगीत से जुड़ाव का कम देखा गया. अब ऐसी स्तिथि में अब पद्म श्री सोमा घोष सहित देश के जाने – माने कलाकार संगीत ग्राम के जरिये युवाओं को फिर से शास्त्रीय संगीत से जोड़ने का प्रयास कर रहे है.