
समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
बल्लारपुर शहर के नागपुर हैदराबाद राज्य महामार्ग पर पेपर मिल कांटा गेट के समीप मोड पर चंद्रपुर से तेलंगाना की ओर आलू भरकर जानेवाला ट्रक AP 14 TH 1444 चालक द्वारा अनियंत्रित होकर स्थानिक पेपर मिल कांटा गेट के समीप मोड पर पलट गया जिसमें दबकर ट्रक चालक के घायल होने का समाचार है । उक्त ट्रक चालक को ट्रक में से बाहर निकालकर स्थानिक लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया ।ट्रक तथा ट्रक चालक तेलंगाना का होने की जानकारी है । समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक का नाम तथा पता प्राप्त नहीं हुआ है । ट्रक पलटी होने की वजह से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ था जिसे स्थानिक पुलिस तथा यातायात कर्मियों जल्द ही क्रेन मंगाकर ट्रक को खड़ा कर यातायात को नियंत्रित किया । आगे की जांच बल्लारपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील गाड़े के मार्गदर्शन में चल रही है ।