A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

रेलवे को पड़ने लगी कोहरे की मार: 28 फरवरी तक 24 ट्रेनों का संचालन बंद, कंफर्म सीटों को लेकर मचेगी मारामारी।कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी। ट्रेनों की कमी से यात्रियों में सीटों की मारामारी बढ़ने की संभावना है। रेलवे ने सतर्कता बढ़ाते हुए यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाओं की सलाह दी है।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर छाई धुंध – फोटो। कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली शहीद, जनसेवा, डबल डेकर एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों के पहिये थम गए। रेलवे ने इन ट्रेनों को एक दिसंबर यानी रविवार से लेकर 28 फरवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया है।

लंबे समय तक इन ट्रेनों के रद्द होने से अब दूसरी ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी मचेगी। जिसे लेकर रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। रद्द की गई ट्रेनों में काशी विश्वनाथ, काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से प्रति दिन 75 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं।
24 ट्रेनें रद्द होने से यह संख्या घटकर 51 रह जाएगी। इनमें लंबे रूट की कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी समेत अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं।
यह ट्रेनें की गईं रद्द
14617-18 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस
14616-15 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस
14524-23 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस
12357-58 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस
12523-24 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी
15035-36 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस
15127-28 वारणसी-दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
12583-84 आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस
15059-60 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस
18103-04 अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
15058-57 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
12210-09 काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस
15621-22 कामाख्या- आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!