प्रि-मिच्योर प्रसव एवं कम वजन होने के कारण हुई नवजात की मृत्यु – सिविल सर्जन
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. दीपारानी इसरानी ने दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर की जानकारी देकर बताया है कि गत सप्ताह प्रि-मिच्योर प्रसव एवं कम वजन होने के कारण नवजात की मृत्यु हुई है। एसएनसीयू में रखकर नवजात की जान बचाने के हर संभव उपाय किए गए किंतु दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बच पाई।
उन्होंने बताया कि प्रसूता गुडिया प्रजापति पति रावेन्द्र प्रजापति निवासी कोहरान टोला वार्ड नं. 14 कोटहा सीधी को दिनांक 28.11.2024 को प्रातः 11 बजे ओ.पी.डी. कक्ष में दिखाकर भर्ती कराया गया, भर्ती के उपरान्त जाँच में पाया गया कि यह उसका चैथा प्रसव और पूर्व में तीन प्रसव होना पाया गया। साथ ही खून में कमी पाई गई जो लगभग 32 से 34 सप्ताह ए.एन.सी. पाई गई और पेट में पानी ज्यादा होना पाया गया। प्रसूता को भर्ती कर आवश्यक उपचार देने की सलाह दी गई, भर्ती उपरान्त प्रसुता के परिजन को बच्चा कम समय होने और उससे होने वाले खतरे के बारे में जानकारी से लिखित सूचना दी गई। प्रसुता को दिनांक 28.11.2024 को शाम 04ः15 बजे प्रसव होना पाया गया जो कि बच्ची का वजन 1300 ग्राम होना पाया गया। बच्चे के फर्श में गिरने की शिकायत निराधार है। नवजात के स्वास्थ्य को देखते हुए उसे तत्काल एसएनसीयू में भर्ती कर आवश्यक उपचार दिया गया। बच्चे की स्थिति गंभीर की सूचना बच्चे के परिजन को सूचित किया गया और बच्चे का निरंतर उपचार किया गया लेकिन बच्चे का कम दिन एवं कम वजन होने के कारण बच्चे को सॉस लेने में तकलीफ थी। गहन उपचार के बाद भी दिनांक 29.11.2024 को रात्रि 09 बजे बच्चे की मृत्यु हो गई