बदायूं ब्रेकिंग न्यूज़
जिला बदायूं के ग्राम बगुला नगला मैं हो रहा है जल भराव ग्रामीणों ने परेशान होकर प्रधान के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
सी सी डलवाने को लेकर लिखित मे कई बार प्रधान को दिया प्रार्थना पत्र प्रधान के कान पर नहीं रेग रहा जू प्रधान अपने निजी कार्य मे व्यस्त प्राथमिक विद्यालय के ही सामने ही नालिया सब बंद पड़ी है और जल भराव है स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नालिया सड़के पानी व मलवे से पूरी तरह तलाव मे हों रही हैं तब्दील ग्रामीण मलेरिया डेंगू बुखार जैसी भयंकर बीमारियों से हों रहे परेशान बगुला नगला प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आये दिन हों रहे हैं बीमार स्कूली बच्चों को आने जाने मे हों रही परेशानी रास्ते मे भरा हुआ है गन्दा पानी ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार बताने के बावजूद भी अभी तक गली में हो रहे गंदे पानी का जलवाराव से निजात नहीं दिलाई