A2Z सभी खबर सभी जिले कीकृषिक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजन

कुरूद क्षेत्र के जिलाबदर हुए निगरानी बदमाश गिरधर बारले उर्फ बंटी को छाती में घुमते कुरूद पेट्रोलिंग ने किया गिरफ्तार

श्रवण साहू,कुरूद। कुरूद क्षेत्र के जिलाबदर हुए निगरानी बदमाश गिरधर बारले उर्फ बंटी को छाती में घुमते कुरूद पेट्रोलिंग ने गिरफ्तार किया है।आरोपी 01 वर्ष के लिए जिला बदर किये जाने के बाद भी छाती,कुरूद जिला धमतरी में ही घुम रहा था।

पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा गुंडा बदमाशों के उपर नजर रख कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में थाना कुरुद को मुखबिर से सुचना मिली की थाना कुरूद क्षेत्र का निगरानी बदमाश जिला बदर गिरधर बारले उर्फ बंटी पिता जीवन लाल बारले उम्र 28 साल साकीन छाती, बिना अनुमति के धमतरी जिला में प्रवेश कर अपने गांव छाती मंडी चौक के पास घूम रहा है,की सुचना पर बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश गिरधर बारले के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को धारा 223(ए) बीएनए० एवं छ.ग.जन सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उक्त आरोपी को दिनांक 06/08/24 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।

उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से प्रआर.डैनी मंडावी एवं प्रआर. हरीश साहू आरक्षक भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद महिला आरक्षक प्राची गुप्ता, नगर सैनिक हेमंत ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!