A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

कुठला पुलिस की सजगता एवं मेहनत की एक और काम याबी

कुठला पुलिस द्वारा 9कि,555, ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 06 दिसम्बर को रात्रि में कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । विवरण इस प्रकार है कि पेट्रोलिंग के दौरान अमरा डांड मंटोला रोड यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे बैठा मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम शक्ति सिंह पिता कुश सिह उम्र 20 साल निवासी पथरेहटा (खिरहनी) थाना बरही जिला कटनी का रहने वाला बताया जिसके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई जो सामान के बारे में बताने में आना कानी करने लगा । जिसकी तलाशी राहगीर पंचानो के समक्ष ली गई तलाशी पर संदेही शक्ति सिंह पारधी के पास मिले सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले के अंदर खाखी रंग के शैलो टेप मे लिपटे पांच पैकिट रखे पाये गये । उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से दो शील बन्द पैकेट में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 09 किलो 555 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,00,000 रुपये का आरोपी के कब्जे से मिला मादक पदार्थ गांजा को विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम – शक्ति सिंह पिता कुश सिह उम्र 20 साल निवासी पथरेहटा (खिरहनी) थाना बरही जिला कटनी (म0प्र0)
जप्ति – 9 किलो 555 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,00,000 रुपये,
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रविशुक्ला, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक अजय यादव, भगवत चौधरी, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र,,8103306266

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!