Bande Bharat Live TV News Report!
चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े खाते से करोड़ों का लेनदेन हुआ था। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है। अन्य खातों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की संपत्ति भी तलाश कर रही है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। आम लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर धोखाधड़ी के मामले में जनपद के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले में पुलिस मुख्य संचालकों सहित दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य संचालक समीर अग्रवाल दुबई में है। उसपर 50 हजार का इनाम है। उसका लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। चिटफंड कंपनी के गिरफ्तार आरोपियों और उनके ऑफिसों से जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस टीमें एजेंटो, निवेशकों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में लगी हैं।वहीं, ईडी ने भी अक्तूबर में जांच शुरू कर दी थी। ईडी ने पीड़ितों को पत्र भेजकर उन्हें बुलाया था।
चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के घोटाले की जांच की जा रही है। जो जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -मोहम्मद मुश्ताक, एसी