A2Z सभी खबर सभी जिले की

तीन साल बाद दोबारा शुरू पल्स पोलियो अभियान

इटवा में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली, 8 दिसंबर को दी जाएगी खुराक

इटवा में लगभग तीन साल के बाद, पल्स पोलियो अभियान फिर से शुरू हो रहा है। आगामी 8 दिसंबर को पोलियो दिवस मनाया जाएगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए इटवा नगर पंचायत में विभिन्न जागरूकता गति विधियाँ आयोजित की गईं।

स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

एक ओर स्कूली बच्चों ने पोलियो जागरूकता रैली निकाली,

वहीं दूसरी ओर तहसील और ब्लाक कार्यालय में कोटेदारों, प्रधानों और रोजगार सेवकों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।

प्रधानाध्यापक ने रैली को दिखाई हरी झंडी

जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार, 8 दिसंबर को सभी पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय अमौना में स्कूली बच्चों ने पोलियो जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापक मो. इमरान ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रधानों और रोजगार सेवकों से की अपील

बीएचडब्ल्यू दुर्गेश कुमार गुप्ता और यूनिसेफ बीएमसी शिवानंद तिवारी ने इटवा तहसील में कोटेदारों, प्रधानों और रोजगार सेवकों के साथ बैठक में कहा कि पोलियो की खुराक बच्चों को सुरक्षित रखने का एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन कुछ देशों में पोलियो अभी भी मौजूद है और वह कभी भी हमारे देश में लौट सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बच्चा छूट जाता है, तो 9 से 15 दिसंबर तक डोर टू डोर अभियान चलाकर उन बच्चों को भी पोलियो की खुराक दी जाएगी।

प्रमुख उपस्थित लोग

इस अभियान के दौरान विजय लक्ष्मी तिवारी, लक्ष्मी देवी, रमेश चन्द्र, विभा, एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, आपूर्ति निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप शाही, बीसीपीएम शिव शंकर वरूण सहित कई प्रधान, रोजगार सेवक, कोटेदार और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!