A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में जिगिना धाम मेले में उमड़ा जनसैलाब

नेपाल के दर्शनार्थी भी हुए शामिल, बच्चों ने उठाया झूले का आनंद

सिद्धार्थनगर के इटवा में ऐतिहासिक जिगिना धाम मेला पूरे शबाब पर है। शनिवार को मेले में भीड़ इतना ज्यादा हो गई कि रास्ता गुजर करना मुश्किल हो जात रहा है। एक पखवारे तक चलने वाले मेले में हर तरफ उत्साह नजर आया। हर आयु वर्ग के लोग मेले का आनंद लेने को पहुंचे। स्थिति ये रही बड़ी संख्या में महिलाएं भी मेले में दिखाई दीं। ऐतिहासिक मेले जनपद में ही नहीं, आसपास के जनपदों एवं नेपाल राष्ट्र में ख्याति रखता है और सभी जगहों दर्शनार्थी मेले में शामिल होने के लिए आते हैं।

मंदिर पर टेका माथा, की पूजा-अर्चना

जिगिना धाम पर प्राचीन मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। मंदिर पर माथा टेकने के साथ पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। बहुत सारे लोग अपने बच्चों के मुंडन कार्यक्रम के लिए भी पहुंचे और परंपरा अनुसार बच्चों का मुंडन कराया। हर ओर उत्साह एवं भक्ति का माहौल दिखाई दिया। मंदिर में भजन गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।

मनोरंजन के स्थानों पर उमड़ी रही भीड़

मेले में मनोरंजन के लिए जहां डांस पार्टियों द्वारा थियेटर लगाया था, वहीं मौत का कुआं, विशाल झूला, हवाई झूला,

खरीदारी में जुटे रहे लोग

मेले में दूर-दराज क्षेत्र से दुकानदार भी दुकानें लगाए हुए हैं। विशेष खाजा हो या बच्चों के खिलौने, सभी की खरीदारी लोग जटे रहे। महिलाएं सौंदर्य संसाधन वाली दकानों पर जटी रहीं।

करीब हर दुकान पर भीड़ खरीदारी करती नजर आई। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चौकस रही।

मेले में झूला

सुरक्षा में लगी आधा दर्जन थाने की फोर्स

मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। इटवा के अलावा आधा दर्जन थाने की फोर्स लगाई गई है। एसएचओ श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि 10 सब इंस्पेक्टर, 10 महिला आरक्षी के अलावा 40 सिपाही ड्यटी में लगाए गए हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!