पागल कुत्ते ने कस्बे में मचाया धमाल
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
लिम्बाराम उटेर
ब्लॉक कोटडा में रविवार को पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटा जिससे गांव के लोगों में पागल कुत्ते के कारण दहशत का माहौल हो गया कई लोगों का कोटडा सीएससी में उपचार किया गया और कई लोग गुजरात इलाज कराने के लिए गए । कोटडा सीएससी पर जमाल अली पुत्र मोहम्मद खान उम्र 60 वर्ष निवासी कोटडा एवं जानिया पुत्र धुलाराम गरासिया उम्र 50 वर्ष निवासी जोगीवाड, रईस का उपचार सीएससी कोटडा पर किया गया जिसमें सुबी सिस्टर ने लोगों का इलाज किया।