बैतूल। बैतूल से खेड़ी सावलीगढ़ जाने वाले मार्ग पर करबला के आगे ट्रक में बाइक घुस गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। दो अन्य सड़क हादसे हुए है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित खेड़ी सावलीगढ़ मार्ग पर करबला के पास बाइक क्रमांक एमपी 48-जेडबी 7532 ट्रक क्रमांक एचआर 38 – व्हाय 1818 में घुस गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक और घायल युवक झल्लार निवासी होने की जानकारी सामने आई है।