वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
संवाददाता लिम्बाराम उटेर
मंगलवार दिनांक 10 दिसंबर को झाड़ोल के NH-58E के रणघाटी मे गैस से भरी टंकियां का ट्रक असंतुलित होकर पहाड़ी से टकरा गया । पहाड़ी से ट्रक टकराने से पलटी खा गया और टंकिया रोड पर बिखर गई चालक ने सुज-भुज दिखाते हुए कुद कर अपनी जान बचाई। कई गैस से भरी टंकियां लुढ़कती हुई गिरी खाई में। बड़ा हादसा होते होते टला। बाघपुरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर ।