उत्तरप्रदेश के प्रयागराज मे नववर्ष 2025 मे महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले मे पूरे देशभर से श्रद्धालु भक्तजनों का आना जाना रहेगा। महाकुंभ मेले मे जाने वाले भक्तजनों की सुविधा के लिए भारतीय रेल के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे मेले मे श्रद्धालु भक्तजन ट्रेन के द्वारा आराम से अपनी तीर्थ यात्रा संपन्न कर सकते है। दपूम• रेलवे प्रशासन ने भी छत्तीसगढ के श्रद्धालु भक्तजनों के लिए महाकुंभ मे आने जाने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। रेल प्रशासन के द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेनों की सूची एवं समय सारणी भी जारी कर दी गई है। महाकुंभ मे संगम स्नान के दौरान प्रयागराज तक जाने एवं आने के लिए श्रदधालुओं की यात्रा की सुविधा के लिए रेल प्रशासन देशभर से कुंभ स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी के तहत छत्तीसगढ मे दपूम• रेलवे द्वारा तीन कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। -: ट्रेन क्रमांक 08251/08252- रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ स्पेशल रायगढ़ से 25 जनवरी 2025 को एवं वाराणसी से 27जनवरी 2025 को चलेगी। इस ट्रेन मे 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, एक एसी 01 टियर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। ट्रेन क्रमांक 08791/08792- दुर्ग-वाराणसी- दुर्ग , दुर्ग से 08 फरवरी 2025 को एवं वाराणसी से 10 फरवरी 2025 को चलेगी। इस ट्रेन मे 02एसएलआरडी, 04 सामान्य, 14 स्लीपर, एक एसी 01 टियर सहित कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन क्रमांक 08252/08254- बिलासपुर- वाराणसी- बिलासपुर स्पेशल बिलासपुर से 22 फरवरी 2025 एवं वाराणसी से 24फरवरी2025 को चलेगी। इस ट्रेन मे 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य,14 स्लीपर, एक एसी 01 टियर सहित कुल 22 कोच रहेगे।
2,502 1 minute read