A2Z सभी खबर सभी जिले की

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रधान कार्यालय लखनऊ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई ।

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रधान कार्यालय लखनऊ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई ।

10 दिसंबर 2024

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रधान कार्यालय लखनऊ में पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें
संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लखनऊ कार्यालय पर प्रदेश स्तरीय हुई बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सहभागिता की आए हुए सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी ने अपने अपने बिचार रखे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर चिंता जताते हुए कहा की जिसे हम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं वही आज खतरे से खाली नहीं है आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं घटती रहती हैं पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सच्चाई को लिखता है उसे कोई भी दबाने का प्रयास करेगा तो हमारा संगठन उसका विरोध करता आया है आगे भी करता रहेगा उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में पत्रकार सुरक्षा बिल लागू करना न्यायहित में है जिससे की पत्रकार सुरक्षित रहकर अपनी कलम से खबर लिख सके और समाज की आवाज को बुलंद कर सके मिश्रा ने कहा पत्रकारों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है हमारा संगठन पत्रकारों की सेवा करता रहता है हमारा संगठन पत्रकारों के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगा डॉ संतोष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा जब तक पत्रकार सुरक्षा बिल लागू नहीं होगा तब तक हमारा संगठन हर संभव प्रयास करेगा प्रदेश संरक्षक निर्मल कुमार अस्थाना जी ने कहा सभी पत्रकार एकजुट होकर संगठन को मजबूत करते हुए आने वाले आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी अग्रिम भूमिका निभाएं। बलराम कृष्णा पांडे ने अपने संबोधन में कहा जिसे हम लोग तंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं वही आज खतरे से खाली नहीं है वहीं पर प्रदेश सचिव अनिल कुमार अग्निहोत्री ने कहा अपने पत्रकार साथियों की हर संभव मदद की जाएगी प्रदेश महासचिव कुमार राजेंद्र सिंह ने कहा संगठन एक परिवार की तरह है सभी लोग संगठित होकर कार्य करें साथ ही विगत वर्षों की भांति नव वर्ष में होने वाले संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह पर चर्चा करते हुए कहा इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सहित हर राज्य से पत्रकार आएंगे और सभी सम्मानित पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही लखनऊ की बड़ी बड़ी सम्मानित हस्तियां शिरकत करेंगी। आपको बता दें राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 संगठन उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेशों में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और संगठन पत्रकारों की समस्याओं के लिए हर संभव मदद करता रहता है उन्होंने कहा प्रदेश के सभी पदाधिकारी जिलों की टीम को मजबूत करने का कार्य करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर चलें और संगठन को मजबूत करने का कार्य करते रहें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!