शादी में हुई मारपीट बीच बचाव में युवक की मौत
कौशांबी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान बारात में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया इस झगड़े में लाठी लगने से एक युवक की मौत हो गई घटना से परिवार में मातम छा गया है शादी में हुई मारपीट बीच बचाव में युवक की मौत:डांस करने से रोकने पर हुआ विवाद सिर पर लगी लाठी कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान बारात में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में लाठी लगने से एक युवक की मौत हो गई घटना से परिवार में मातम छा गया है
कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलपुर गांव में एक परिवार की बेटी की शादी थी बारात चरवा थाना क्षेत्र के पकसराय गांव से आई थी जब बाराती दरवाजे पर पहुंचे तो कुछ लोग नशे में डांस कर रहे थे इसी बीच वधू पक्ष के एक व्यक्ति ने एक बाराती को डांस को लेकर टोका जिससे विवाद शुरू हो गया बात बढ़ते-बढ़ते लाठी-डंडों तक पहुंच गई झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आए बल्लू पुत्र बासदेव निवासी बधवा करारी को सिर में लाठी लग गई वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा बारात पक्ष के लोग उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया थाना प्रभारी सीबी मौर्य ने बताया कि परिवार से तहरीर मांगी गई है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।