पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट में नरेश पैंथर्स ने मझारा हंटर को 38 रनों से किया पराजित। मझारा हंटर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नरेश पैंथर्स कलीनगर सूरज सिड 58, सूरज 27, विशाल 26, शाहरुख 15, सोनू 13 रनों के सहयोग से निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 166 रन बना सकी। मझारा हंटर की तरफ से सद्दाम 4, राजेश 3, परविंदर 2 और सुबोध ने 1 सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए मझारा हंटर के बल्लेबाज इरफान 31, गणेश और प्रशांत 20-20, लवप्रीत 18 और सुरेश 14 रनों के सहयोग से निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन ही बना सके। नरेश पैंथर्स की ओर से विशाल 3, सूरज 2, दीपांशु और सूरज सिड ने 1-1 विकेट लिया। सूरज सिड ने 58 रन और 1 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। जो कमेटी की तरफ से दिया गया। मैच में आकाश पाण्डेय और सलमान ने निर्णायक कौशल पाण्डेय और वरुण शर्मा ने कॉमेंटेटर परीक्षित पाण्डेय और अनुराग पाण्डेय ने स्कोरर की भूमिका निभाई। गुरुवार को चौथा क्वॉटर फाइनल मुकाबला निहाल इलेवन बंडा और डिफेंस इलेवन कलीनगर के बीच खेला जाएगा जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पूरनपुर क्रिकेट पर किया जाएगा।
2,510 Less than a minute