महराजगंज/नौतनवा
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
रिपोर्ट बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी
सेवा भारती नौतनवा के तत्वाधान में गीता दिवस मनाया गया।
बरईपार /सोनौली
आज दिनाँक 11दिसम्बर 2024,दिन :-बुधवार, समय 2:00 बजे, पं दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति जनजाति विद्यालय नौतनवा में बड़े हर्षोहुल्लास के साथ “गीता जयंती “मनाया गई।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती नौतनवा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा जी ने उपस्थिति रहकर विद्यालय के छात्रों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म की महत्वपूर्ण ग्रंथ गीता है, गीता सभी कों पढ़ना चाहिए, और उनमें दिये गये उपदेश का मनन और चिन्तन करना चाहिए एवं अपनी दिनचर्या में लाना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम संचालन श्री संदीप सिंह (पूर्ण कलिक), ने किया एवं अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती सुनीता सिंह ने किया
उक्त कार्यक्रम में श्री संजय त्रिपाठी जी, एवं विद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया व समापन राष्ट्रगांन से हुआ।