गंगोह पुलिस ने पकड़े दो शराब तस्कर, 24 बोतल अवैध शराब बरामद
सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध तस्करी रोकने के अभियान में थाना गंगोह पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम सरकड चाऊपुरा के कच्चे रास्ते से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हरियाणा मार्का 24 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गय्यूर पुत्र खैराती और नाजिम पुत्र यमीन के रूप में हुई है। दोनों ग्राम कुण्डा कलां, थाना गंगोह के निवासी हैं।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 529/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की सक्रियता
गिरफ्तारी में थाना गंगोह के उपनिरीक्षक विजय कुमार, महीपाल सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, और कांस्टेबल राजेश की अहम भूमिका रही।
प्रभारी निरीक्षक का बयान
थाना गंगोह के प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने कहा कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
एडिटर, वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़