A2Z सभी खबर सभी जिले की

मौरंग खंड पर प्रशासन ने की कार्यवाही*

मौरंग खंड पर प्रशासन ने की कार्यवाही*

*मौरंग खंड पर प्रशासन ने की कार्यवाही*

 

हमीरपुर /13 दिसंबर 2024

जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर के निर्देश के अनुपालन में दिनांक-12.12.2024 को राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तहसील सरीला के ग्राम इछौरा जिटकरी के खण्ड संख्या-25/18 की जांच की गयी। जांच में पट्टाधारक द्वारा अपने स्वीकृत क्षेत्र के बगल के खण्ड संख्या-25/17 में 10500 घन मीटर मौरम का अवैध खनन किया जाना पाया गया। उक्त अवैध खनन के सम्बन्ध में सम्बन्धित पट्टाधारक पर 94.50 लाख की शास्ति आरोपित की गयी है। जनपद में इस माह अवैध खनन / परिवहन पर कार्यवाही करते हुये जनपद झांसी के पट्टाधारक द्वारा जनपद हमीरपुर की सीमा में ग्राम जिगनी के तरफ 2625 घन मीटर बालू/मौरम का अवैध खनन करने के कारण रु0-23.62 लाख की शास्ति आरोपित की गयी है व 11 भण्डारणकर्ता द्वारा नियम / शर्तों का उल्लंघन किये जाने के कारण रु0-55.00 लाख की शास्ति आरोपित की गयी है एवं माह दिसम्बर 2024 में अब तक कुल 98 वाहनों पर अवैध परिवहन की कार्यवाही करते हुये 42.82 लाख की शास्ति आरोपित की गयी है, जिसमें से रु0-15.71 लाख धनराशि जमा करायी गयी है। इस प्रकार मात्र माह दिसम्बर, 2024 में आज दिनांक तक लगभग कुल रु0-215.00 लाख की धनराशि अवैध खनन / परिवहन / भण्डारणकर्ताओं पर आरोपित की गयी है। जनपद में सभी उपजिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी को लगातार जांच करते हुये अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!