लखनऊ ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
रिपोर्ट बुध्देश मणि पाण्डेय
भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन व “पत्रकार सम्मान समारोह” रविवार दिनांक 15 दिसंबर को राजधानी में हिन्दी संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया है. इस दौरान पत्रकारों हितों से जुड़े मसलों पर गोष्ठी में चर्चा होगी.
अधिवेशन के आयोजक नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव ने ययह जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरूण सक्सेना अधिवेशन के मुख्य अतिथि होगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज भइया करेंगे.
लखनऊ के विधायक ओपी श्रीवास्तव और यूपी के सूचना निदेशक शिशिर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे…
भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद* का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन व “पत्रकार सम्मान समारोह” रविवार दिनांक 15 दिसंबर को राजधानी में हिन्दी संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया है. इस दौरान पत्रकारों हितों से जुड़े मसलों पर गोष्ठी में चर्चा होगी.
मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार मित्र कवरेज तथा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित है.