जमशेदपुरझारखंड

जमसेदपुर के भुइयांडीह चौधरी होटल के पास गुरुवार की शाम दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने जेल से छूटे छायानगर निवासी टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

जमसेदपुर के भुइयांडीह चौधरी होटल के पास गुरुवार की शाम दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने टिंकू साव हत्याकांड में जेल से छूटे छायानगर निवासी टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट गोलचक्कर की ओर फरार हो गये. घटना के समय टकलू लोहार अपने दो साथी छायानगर निवासी मानस नामता और सूरज के साथ अपनी कार का पंचर बना रहा था. फायरिंग में एक गोली मानस लोहार के हाथ को छूकर पार हो गयी. टकलू लोहार को सात गोलियां लगीं. घायल अवस्था में साथियों ने टकलू लोहार को पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया फिर टीएमएच ले गये. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली चलने के बाद घटनास्थल के आसपास अफरा – तफरी मच गयी।

Back to top button
error: Content is protected !!