बीजेपी का जल जीवन मिशन एक बड़ा छलावा बन चुका है न तो योजना का कोई ठोस आधार न ही कोई स्पष्ट दिशा ठेकेदार से लेकर अधिकारी और मंत्री तक सबका 4% कमीशन तय है भाजपा हर घर नल की बात की लेकिन लोगो को मिली केवल टौंटी जिसमे कभी पानी नहीं आया आज मध्यप्रदेश विधानसभा चौंथे दिन कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के साथ जल जीवन मिशन में हो रहे घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल के नेताओं विधानसभा भवन में प्रदर्शन किया गया इस दौरान मंडला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 106 के विधायक चैन सिंह वरकड़े भी शामिल रहे और सभी विधायक दलों के साथ हाथ में खाली टौंटी के माध्यम से विरोध दर्ज किया
2,502 Less than a minute