नही रहे प्रखर मानस वक्ता डॉ० मंगला सिंह
हृदय गति रुकने से हुयी मौत
परिजनों के करुण क्रंदन से रो पड़ा जनमानस
जहानागंज आज़मगढ़ तुलसीपुर गाँव निवासी प्रखर मानस वक्ता एवं बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष डा मंगला सिंह का गुरुवार को करीब 9 बजे हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया जिससे पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार डॉक्टर मंगला सिंहने गुरुवार को प्रातः प्रतिदिन की भांति घर का सारा काम किया और जानवरों को खिलाने के बाद पोखरे पर उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत भी किया किसी को यह पता नहीं था कि उनसे बात करने वाला व्यक्ति आज सब को छोड़कर चला जाएगा इसके पश्चात जब घर के अंदर गए तो उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी से भी बातचीत किया और कुछ देर बाद उन्हें सीने में दर्द महसूस हुई और जब तक परिजन निजी वाहन से उन्हें किसी अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते तब तक वे बेहोश हो गए आनन फानन मे परिजनों ने उन्हें जिले के डॉक्टर पुष्कर सिंह के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत घोषित कर दिया मानस वक्ता के निधन की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तमाम संत महात्मा एवं तमाम विद्वत जन भी उनके निवास पर पहुंच गए और क्षेत्र के भी तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे आस् पास् के कई गांव में कुछ ऐसे गरीब परिवार भी है जिनकी वह हर तरीके से मदद करते थे उन परिवारों की महिलाएं भी चीख चीख कर रो रही थी । डॉक्टर साहब के साधना सिंह व बन्दना सिंह दो पुत्री और सुदीप सिंह एक पुत्र था। पत्नी रतिभान सिंह के करुण क्रदन से वहां उपस्थित जनमानस की आंखें छल छला उठी । वे जहानागंज चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष भी थे समस्त चिकित्सक अपनी अपनी डिस्पेंसरियां बंद कर वहां उपस्थित थे और नम आंखों से अपने साथी को विदा कर रहे थे उनके शव यात्रा में दूर दराज के लोग भी उपस्थित थे। उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर के घाट पर किया गया और मुखाग्नि उनके पुत्र दीप सिंह ने दिया ।