A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला पदाधिकारी गया ने समाहरणालय सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किया गया एवम दिए गए आवश्यक निर्देश।

गया, 19 दिसंबर 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नीलम पत्र वाद की समीक्षा, आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों को निष्पादन की समीक्षा एवं पंचायत सरकार भवन को पूरी तरह फंक्शनल रखने हेतु बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी नीलाम पत्र वादों को पब्लिक डिमांड रिकवरी पोर्टल पर शतप्रतिशत अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। सभी लंबित वादों का निष्पादन तेजी से करें।
पंचायत में स्थित पंचायत सरकार भवन को पूरी तरह फंक्शनल रखने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में ही अब आरटीपीएस काउंटर भी बनवाए गए हैं, जहां ग्रामीणों का आवेदनों को प्राप्त करेंगे एवं उसे ऑनलाइन एंट्री करेंगे। ऑनलाइन एंट्री के पश्चात आवेदनों को अंतिम अंजाम पहुंचाते हुए उन्हें समय अवधि के अंदर प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए आरटीपीएस काउंटर पर वितरण काउंटर भी निर्माण करवाये। उन्होंने निर्देश दिया है की जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में आम जनों को थोड़ा कठिनाई होती है, इसे पूरी प्राथमिकता से ग्रामीण को कोई समस्या नहीं हो, इस उद्देश्य से प्रमाण पत्र बनाने में रुचि लें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र, म्यूटेशन इत्यादि का भी आरटीपीएस काउंटर पर ही आवेदन लिए जाते हैं, उसे तय समय के अंदर उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाये।
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर को निर्देश दिया है कि आरटीपीएस अधिनियम के तहत नियमित जांच करें एवं जांच में कमी आने पर एक्ट के अधीन कार्रवाई करें।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि आरटीपीएस सेवा केंद्र में कौन-कौन सी सेवाएं एवं समय अवधि को वॉल पेंटिंग या फ्लेक्स के माध्यम से आरटीपीएस काउंटर के बाहर प्रदर्शित करवाये।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर अपने क्षेत्र के सभी आरटीपीएस केंद्रों का जांच करेंगे की आरपीएस केंद्र में कितने आवेदन ऑफलाइन प्राप्त होने के बाद उन्हें ऑनलाइन किया गया है। उसके पश्चात कितने आवेदन जो ऑनलाइन हुए थे उसके पश्चात उन्हें संबंधित सर्टिफिकेट तय समय सीमा अवधि पार हुआ है इत्यादि पर अनिवार्य रूप से अगले 48 घंटे के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि सभी आरपीएस केदो को सुव्यवस्थित रखने के उद्देश्य से आवंटन उपलब्ध कराया गया है उन्होंने कहा कि आवेदक एवं स्थानीय ग्रामीण जो आरपीएस केंद्र के माध्यम से लाभ लेना चाहेंगे उसी उद्देश्य से सभी आरटीपीएस काउंटर पर लोगों को बैठने की व्यवस्था, शेड की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था करवाये।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हर स्कीम के लिये आरटीपीएस सेवा ली जाती है। आरटीपीएस केंद्र में सभी प्रकार की प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जाता है। इसी आलोक में पूरी पारदर्शिता एवं तय समय सीमा के अंदर आवेदनों को निष्पादन करें। आरटीपीएस केंद्र आज की तिथि में काफी महत्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रत्येक बुधवार को अच्छे तरीके से जनता दरबार लगाए और लोगों की समस्या को सुने। इसके अलावा हर शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित भूमि विवाद की सुनवाई अच्छे ढंग से करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, निदेशक डीआरडीए, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, एनडीसी, एसडीएम सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!