गुमलाझारखंड

गुमला में अपहरण के बाद हत्या।

रंजन साहू रिपोर्टर गुमला

रायडीह।अपहरण के बाद हत्या को लेकर ग्रामीणों ने मांझाटोली में माँ आशापुरा फ्यूल सेंटर के पास राष्टीय राज्य मार्ग 43 को दो घंटो तक रखा जाम।बीडीओ एवं थाना प्रभारी के समझाने के बाद खुला जाम।बताते चले कि गुरुवार को रायडीह पुलिस के द्वारा परसा पंचायत के पोगरा गांव के एक कुए से बरामद किया गया था।

 

*अपहरण एवं 60 लाख रुपये लेवी को लेकर किया गया हत्या।*

 

परिजनों के अनुसार 25 जनवरी को मृतक मनोज मिंज घर से सुबह निकला था।लेकिन शाम तक वापस नही आया जिसपर हमलोगों के द्वारा अपने स्तर से खोज बिन किया गया लेकिन लेकिन पता नही चला।जिसके बाद रायडीह थाना में गुमसुदगी की सनहा दर्ज कराया गया।वंही मृतका की माँ मंजुला खलखो ने बतलाई की 26 जनवरी को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया तथा कहा कि आपका बेटा को अगवा कर लिया गया है अगर आपके बेटे का सलामती चाहते हैं तो 60 लाख रुपया दीजिये नही तो उसे मार दिया जाएगा।

 

*अपहरणकर्ताओं के द्वारा शव मिलने के बाद तक पैसों के लिए किया जाता रहा फोन।*

 

परिजनों के बातो के अनुसार अपहरणकर्ताओं के द्वारा गुरुवार दिन के लगभग 12 बजे तक 30 बार फोन किया जा चुका था।

 

*अपराधियो को हर एक चीज की जानकारी*

 

सेवानिवृत शिक्षिका एवं सेवानिवृत्त इंजीनियर के पुत्र के अपहरणकर्ताओं को उसके हर एक एक गति विधि एवं कार्य कलापो की है जानकारी।लेवी की राशि के संबंध में जब शिक्षिका के द्वारा 60 लाख देने में असमर्थता जताई तो उन लोगो के द्वारा कहा गया कि आप रिटायर शिक्षिका है,आपके पति रिटायर इंजीनियर है,आपके द्वारा हाल ही में जमीन बेचा गया है आप के सगे संबंधी भी नोकरी में है।उनलोगों से पैसा मांग कर दीजिए अपराधियो के द्वारा किससे पैसा मांग कर देना है उसका नाम तक बतलाया गया था।

 

*थाना प्रभारी अमित कुमार*

 

रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि घटना लेवी के लिए किया गया है या हत्या योजनाबध तरीके से किया गया है इस पर जांच किया जा रहा है तथा बहुत जल्द हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!