
मेहरौनाघाट(लार) श्री गांधी आदर्श इंटर मीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य को रास्ते में घेर मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया था।आरोपियों पर कार्रवाई नही होने से नाराज कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार की दोपहर पिंडी- भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर दो नामजद समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। 18 दिसम्बर को लार थाना क्षेत्र के रेवली में स्थित श्री गांधी आदर्श इंटर मीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य जयराम कुशवाहा स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे।इसी बीच तिलौली चौराहे पर पहले से घात लगाए करीब आधा दर्जन की संख्या में बैठे मनबढ़ों ने उन्हें रास्ते मे रोक उनके ऊपर हमला कर दिया।जिसमें प्रधानाचार्य जयराम कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। दो दिन बीतने के बाद कार्यवाई नही होने से नाराज कॉलेज के छात्रों ने सड़क जाम कर पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगें। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी उमेश कुमार बाजपेयी ने छात्रों को समझा सड़क खाली कराया। जिसके बाद नाराज छात्र सभी अपने कॉलेज में पहुंच पठन पाठन के कार्य मे जुट गए।