राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
मशहूर गजल गायक चंदनदास की गजलों से 31दिसंबर की शाम गंगा रिजॉर्ट मड़रिया में सजेगी वैसे चंदनदास सीधी जिले के छत्रसाल स्टेडियम में एक बार अपने गजलों की प्रस्तुति दे चुके हैं ,साथ ही फिल्मी दुनिया के मशहूर एक्टर राजा मुराद और प्रकाश तिवारी मधुर इस शाम का हिस्सा होंगे
कार्यक्रम गजलों के साथ ,गीतों और फिल्मी डायलॉगो से भरपूर होगा प्रकाश तिवारी मधुर के बैनर तले ,संरक्षक योगेंद्र सिंह सहब्बू के सहयोग से संपन्न होगा जिसमें जिले के हस्तियों का भी आगमन होना सुनिश्चित होना बताया जा रहा है