अंबेडकर नगर
भारतीय जनता पार्टी के 20 मंडलों में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हुई। मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई। तीन अन्य मंडलों में अब चुनाव बृहस्पतिवार को होगा।
बीजेपी के जिला चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल व जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह की देखरेख में गहमागहमी के बीच अलग-अलग मंडलों में अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि के चुनाव के लिए नामांकन आदि की प्रक्रिया अपनाई गई। जहांगीरगंज में मंडल अध्यक्ष के लिए दो पूर्व अध्यक्ष समेत कुल नौ लोगों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। इससे यहां चुनाव को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई। हालांकि पूरी प्रक्रिया विधिवत निपटी।
जलालपुर नगर मंडल की चुनाव प्रक्रिया प्रभारी अधिकारी बाल्मीकि उपाध्याय की मौजूदगी में हुई। अध्यक्ष पद के लिए पांच, जबकि जिला प्रतिनिधि के लिए तीन दावेदारों ने नामांकनपत्र भरा। यहां भी आम सहमति नहीं हो पाई। इसी तरह अन्य मंडलों में भी चुनाव प्रक्रिया हुई। जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि पूरे अनुशासन के साथ मंगलवार को सांगठनिक चुनाव आगे बढ़ा है। इससे पहले बूथों के अध्यक्ष का चुनाव बीते दिनों हुआ था। जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि ने बताया कि कुल 23 मंडल अध्यक्ष व 23 जिला प्रतिनिधि का चुनाव मंगलवार को होना था। 20 जगहों पर यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अन्य जगहों पर अब 26 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा।
2,502 Less than a minute