अंबेडकर नगर
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा चार जनवरी से 10 जनवरी तक जबकि कक्षा नौ और 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 और 12 की प्रीबोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 से 21 जनवरी के मध्य होगी।
बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। उसे सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व की भांति आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपन्न कराई जाएगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र पर पहुंचकर प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
हाईस्कूल नैतिक खेल योग एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट नैतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट को 10 जनवरी से क्रियाशील कर दी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सभी विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर लें। इंटरमीडिएट प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा समय से कर लिया जाए। किसी भी विद्यालय से यदि प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी समय से न करने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
2,501 Less than a minute