
मुरादाबाद:प्राइवेट कॉलोनी से लंगूर का किया गया रेस्क्यू,वन विभाग और पीएफए की टीम ने किया रेस्क्यू
त्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्राइवेट कॉलोनी ग्रीन ऑर्चिड में बन्दरो को भगाने के लिए लंगूर को कैद करके रखा गया था जिसका वन विभाग की टीम और पीएफए की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया,इस दौरान कॉलोनी में टीम और महिलाओं के बीच काफी नोकझोंक भी हुई लेकिन उसके बावजूद लंगूर का रेस्क्यू कर लिया गया,पीएफए टीम की सदस्य करुणा शर्मा ने बताया कि लंगूर को कैद करके रखना अपराध है,जो वन्य जीव अपराध में आता है बन्दरो को भगाने के लिए लंगूर को कैद करना आजकल की प्रथा बनती जा रही है,अभी कुछ दिनों पहले भी एक प्राइवेट कॉलोनी में लंगूर को मार दिया गया था,कई दिनों से इस प्राइवेट कॉलोनी ग्रीन ऑर्चिड में लंगूर को कैद करने की सूचना आ रही थी जिसे आज रेस्क्यू किया गया,इसी कॉलोनी से लंगूर बरामद हुआ है