A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

प्रमुख खबरें 26 दिसंबर 2024

➡लखनऊ – इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी मामला, बिहार निवासी आरोपी मिथुन की तलाश में दबिश, आरोपी मिथुन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा, ऐसी आशंका जताई जा रही कि वो बिहार भाग गया , कल साजिशकर्ता विपिन गाजीपुर में अरेस्ट किया गया, अब विपिन को रिमांड कर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस, विपिन पर भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

➡लखनऊ – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 2 दिनों में प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, गरज, चमक के साथ बारिश का भी अलर्ट, प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है.

➡कानपुर – 5 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 40.5 लाख की ठगी, रतनलाल नगर निवासी दंपति से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी, कानपुर साइबर सेल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, पीड़ित इंद्रजीत SBI के मुख्य प्रबंधक पद से रिटायर हैं.

➡उन्नाव – वीडियो वायरल करने वाले कांस्टेबल पर कार्रवाई, वीडियो वायरल करने पर एसपी ने किया सस्पेंड, कांस्टेबल ने पत्नी की मौत के मामले में लगाये थे आरोप, कांस्टेबल ने 30 अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप, जौनपुर और सोनभद्र के 30 अधिकारियों पर आरोप, अपनी कांस्टेबल पत्नी की मौत के मामले में आरोप, सिपाही ने दोषियों को गोली मारने की दी थी धमकी, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड, एसपी ने अनुशासनहीनता के चलते किया सस्पेंड.

➡वाराणसी – होटलों में धार्मिक लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़, होटल में खाने में पनीर की जगह परोसा चिकन, चिकन खिलाकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया, होटल स्टाफ,होटल में रुके लोगों के बीच हुई बहस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ होटल के करतूत का वीडियो, शिवपुर थाना क्षेत्र के अद्रिका होटल का मामला.

➡सहारनपुर – सहारनपुर में कोहरे के चलते बड़ा हादसा, घने कोहरे से हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, 3 ट्रक और कारें आपस में एक साथ टकराईं, घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर, NH73 पर नये टोल का चल रहा है निर्माण कार्य, कोहरे के कारण हाईवे पर लगे थे बैरिकेडिंग नहीं दिखे, सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र की घटना.

➡मेरठ – गैंगस्टर बदनसिंह बद्दो के साथी चीकू बड़ला की मौत, चेन्नई के अस्पताल में लीवर की बीमारी से हुई मौत, बीजेपी नेता की आड़ लेकर राजनीति में सक्रिय था, केबिल कारोबारी पवित्र मैत्रेय का हत्यारोपी था चीकू, बीएसपी नेता संजय गुर्जर हत्याकांड में गया था जेल, मेरठ के आलमगीरपुर बड़ला गांव का निवासी था चीकू.

➡रायबरेली – रायबरेली में युवक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, युवक द्वारा महिलाओ को पीटने का वीडियो वायरल, वीडियो में एक युवक कई महिलाओं से कर रहा मारपीट, घर में घुसकर मारपीट करते दिख रहा युवक, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡ललितपुर – महिलाकर्मी से अश्लील हरकत करने पर कार्रवाई, मामले में कृषि उप निर्देशक पर मुकदमा दर्ज, महिला को अपने आवास पर बुलाने का आरोप, बात न मानने पर मानसिक शोषण का आरोप, सीडीओ अनिल कुमार पांडेय ने गठित की जांच समिति, कृषि उप निर्देशक बसन्त कुमार दुबे पर आरोप, मुकदमा दर्ज होते ही कृषि विभाग में मचा हड़कंप.

➡संभल – 68 तीर्थ 19 कूप में से मृत्यु कूप की खुदाई का कार्य शुरु, कल डीएम और ASI की टीम ने किया था निरीक्षण, जीर्णोद्धार को लेकर कराई जा रही कूप की खुदाई, मोहल्ला कोट पूर्वी में सरथल चौकी के पास का मामला.

➡संभल – सांसद के आवास से बिजली मीटर हटाने का मामला, पुराने बिजली मीटर की प्रयोगशाला में जांच होगी, दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन के मीटर निकाले थे, दो पुराने कनेक्शनों के मीटरों की आज की जाएगी जांच, दो बार जांच की तिथि को लेकर जारी हो चुकी है नोटिस, पूर्व की दोनों तिथियां में नहीं हो सकी थी जांच, पुराने मीटर उखाड़ कर लगाए गए हैं नए मीटर, सपा सांसद पर बिजली चोरी का हो चुका है केस, नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय मोहल्ले में है आवास, सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिजली मीटर का मामला.

➡हमीरपुर – थाना बिवार पुलिस की संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन, खनिज विभाग की बिना अनुमति, बिना रॉयल्टी अवैध खनन, निवादा में रात में पोकलैंड मशीनों से तालाब में अवैध खनन, ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी के खनन का वीडियो वायरल किया, सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं खनन माफिया, बड़े गड्ढे हो जाने से छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में परेशानी.

➡मुरादाबाद – भाभी से दुष्कर्म मामले में यू-ट्यूबर गिरफ्तार, 6 नवंबर को दर्ज हुआ था दहेज उत्पीड़न,रेप का केस, गिरफ्तारी के बाद यू-ट्यूबर के फैन थाने पहुंच गए, शादी के बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, भाभी ने दहेज उत्पीड़न,रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र का मामला.

➡गाजियाबाद – गोकश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ शादाब, कई मामलों में वांटेड था शादाब, तमंचा और बाइक की गई बरामद, मसूरी में गंगनहर की पटरी पर मुठभेड़, मेरठ के सिवालखास का रहने वाला है शादाब.

➡गाजियाबाद – संजयनगर निवासी कारोबारी संदीप सिंह से ठगी, निवेश के नाम पर कारोबारी से 17.92 लाख की ठगी, शेयर ट्रेडिंग में निवेश मुनाफा कमाने का दिया था झांसा, कारोबारी संदीप सिंह से 17.92 लाख रुपये ठग लिए, कारोबारी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

➡बांदा – दलित युवक को अगवा कर मुर्गा बनाकर पीटा, तमंचे के बल पर पीटा, मुर्गा बनाकर अपमानित किया, तालाब में डूबोकर दलित युवक को हत्या की धमकी, शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने बचाई जान, इश्तियाक, लियाकत पर शहर कोतवाली में केस दर्ज.

➡दिल्ली – सांसदों से धक्का-मुक्की मामले में पूछताछ हो सकती है, राहुल गांधी,घायल सांसदों से SIT कर सकती है पूछताछ, धक्का-मुक्की मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ रहा, अब मामले में एसआईटी की टीम कर सकती है पूछताछ , SIT टीम में 2 एसीपी, 2 इंस्पेक्टर,3 सब इंस्पेक्टर , सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी एसआईटी टीम , मामले की जांच चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट कर रही.

➡कोटद्वार – मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून कासमी का बयान, बिना रजिस्ट्रेशन वाले मदरसों की जांच हो रही-शमून, मदरसों की फंडिंग,बच्चों के जन्मस्थान की जांच-शमून, मदरसों का भौतिक सत्यापन होना चाहिए-शमून , ताकि दूसरी गतिविधियों का पता लगाया जा सके-शमून.

➡देहरादून – उत्तराखंड भाजपा टिकट के दावेदारों पर आज लेगी फैसला, भाजपा कार्यालय में आज चुनाव संचालन समिति की बैठक , नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, महापौर के लिए गठित 3 नामों का पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा, हाईकमान की मुहर लगने के बाद दावेदारों की होगी घोषणा.

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!