सघन टीबी अभियान में बनाएं निक्षय मित्र
बांदा
जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में निक्षय मित्र बनाएं। माइक्रो लेबल पर कार्ययोजना बना टीबी रोगी लक्षण वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया जाए।बीएसए को निर्देश दिये कि अध्यापकों की बैठक निक्षय मित्र बनाये जाने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। निक्षय मित्र के द्वारा टीबी रोगियों को पोषण के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए आहार वितरण किया जायेगा। इस दौरान एडीएम वि/रा राजेश कुमार, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार,आदि मौजूद रहे