A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

मंगल भवन का भूमिपूजन कर, विद्यार्थियों को वितरित की निशुल्क साइकिल

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने विधानसभा अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मसवासी बहेरिया में 58 साइकिलें और शास.माध्यमिक शाला गढ़ौलीखुर्द में 25 साइकिलें विद्यार्थियों को वितरित की। उन्होंने गढ़ौलीखुर्द में 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मंगल भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।विधायक लारिया ने कार्यक्रम अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर विकास की नई इबारत लिखी है।इसी क्रम में गढ़ौलीखुर्द में 38 लाख रुपए के मंगल भवन निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है। मंगल भवन बन जाने से स्थानीय नागरिकों को सामाजिक और मांगलिक कार्य करने की बेहतर सुविधा का विस्तार होगा सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरत योजना के तहत दूरवर्ती विद्यार्थियों के लिए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मसवासी बहेरिया में 83 साइकिलें और शासकीय माध्यमिक शाला गढ़ौलीखुर्द में 25 साइकिलें वितरण की गई है। इससे हमारे होनहार बच्चों को शाला समय पर आने की सुविधा प्राप्त होगी। उनका बचा हुआ श्रम अध्ययन में काम आएगा जिससे उनका परीक्षा परिणाम सकारात्मक होगा और वे प्रगतिरत् होगें।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष,भाजपा पदाधिकारी- कार्यकर्ता,सरपंचगण, प्राचार्य, शिक्षक,विद्यार्थीगण, अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!